International Bank for Reconstruction and Development-IBRD - Govt Exam GK & GS

RPSC GURU -NCERT Books,Education,Notes Click Here
top-bannner2-1

Hot

Tuesday, 14 May 2019

International Bank for Reconstruction and Development-IBRD

पुनर्निर्माण और विकास के लिये अंतर्राष्ट्रीय बैंक International Bank for Reconstruction and Development-IBRD
विश्व बैंक समूह में शामिल संस्थान हैं

822ibrd
IBRD की स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी और वर्तमान में इसके 188 सदस्य हैं।

IBRD का उद्देश्य मध्यम विकास वाले देशों और ऋणग्रस्त गरीब देशों में ऋण, गारंटी और गैर-उधार सेवाओं के माध्यम से सतत् विकास को बढ़ावा देना है,

जिसमें विश्लेषणात्मक और सलाहकार सेवाएँ शामिल हैं।

IBRD उन सदस्य देशों के स्वामित्व में है जिनकी मतदान शक्ति देश की सापेक्ष आर्थिक शक्ति के आधार पर इसकी पूंजी सदस्यता से जुड़ी हुई है।

IBRD दुनिया के वित्तीय बाज़ारों से अपना अधिकांश धन जुटाता है और वर्ष 1959 से इसने AAA रेटिंग बनाए रखी है।

IBRD और IDA मिलकर विश्व बैंक का स्वरूप लेते हैं, जो विकासशील देशों की सरकारों को वित्तपोषण, नीति सलाह और तकनीकी सहायता प्रदान करता है।

यह विश्व बैंक के परिचालन खर्चों को वहन करता है तथा बेहद गरीब देशों के लिये IDA को धन प्रदान करता है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad